Encroachment Removed : बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी तक अतिक्रमण हटाया, कुछ को बक्श दिया!  

चौराहे पर सर्विस रोड की दुकानों को बख्शा, 52 दुकानों पर कार्रवाई, 3 ट्रक सामान जब्त! 

354

Encroachment Removed : बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी तक अतिक्रमण हटाया, कुछ को बक्श दिया!  

Indore : यातायात सुगमता के लिए बंगाली चौराहे से बिचौली हप्सी रोड तक की दुकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। करीब  52 दुकानों पर फुटपाथ पर किए अतिक्रमण और रोड की ओर बने शेड, सामान, होर्डिंग आदि सामग्री को हटाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 56, 600 रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए अर्थदंड वसूलकर 3 ट्रक सामान जब्त किया गया।

इस दौरान करीब 30 दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई। राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की इस संयुक्त कार्यवाही में 15 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 7500 रुपये अर्थदंड वसूला गया। इनमें 1 बस, 6 कार व 8  दोपहिया वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। 10 वाहनों को जब्त कर थाने भिजवाया गया।

IMG 20241022 WA0130

इन दुकानों क्यों नहीं हटाया गया  

इस कार्रवाई  बावजूद बंगाली चौराहे की सर्विस रोड पर बनी कई अवैध दुकानों को छोड़ दिया गया। जबकि, चौराहे पर सर्विस रोड पर जाम लगाने वाली दुकानों खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई! बंगाली चौराहे से पिपलियाहाना की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर हर समय जाम लगा रहता है। इस जाम का कारण है यहां बनी वे 6-7 दुकानें जो सड़क पर बाहर निकली है और यहां दिनभर भीड़ लगी रहती है। लेकिन, इन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्योंकि, इन्हें एक भाजपा नेता का संरक्षण है। आज भी जिन क्षेत्रों की दुकानों के शेड हटाए गए, उनसे अतिक्रमण की कोई समस्या नहीं थी। अतिक्रमण की सबसे ज्यादा समस्या सर्विस रोड की दुकानों से है, जो आज भी बरकरार है।

इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से संचालित व्यावसायिक बेसमेंट एवं अन्य 2 प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्यवाही भी की गई। इस कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, एसडीएम ओम नारायण सिंह बडकुल, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, ट्रैफिक एसीपी मनोज खत्री, जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी, ट्रैफिक निरीक्षक राजेश बारवाल, सूबेदार अरुण सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।