Encroachment Removed from Road : पश्चिमी रिंग रोड को जोड़ने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया! 

प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिए, अब काम शुरू होगा, आदर्श सड़क बनेगी! 

202

Encroachment Removed from Road : पश्चिमी रिंग रोड को जोड़ने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया! 

Indore : अन्नपूर्णा चौपाटी से लेकर पश्चिमी रिंग रोड तक बनने वाली 150 फीट सड़क के लिए कल नगर निगम की टीम ने वहां मुनादी कर दी थी। प्रभावित होने वाले कई परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट भी दे दिए। आज सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले ही सुबह से लोग खुद अपने मकानों के हिस्से तोड़ने में लग गए। रहवासियों का सामान शिफ्ट कराने के लिए निगम के कई डंपर और रिमूवल की टीम मौके पर सुबह से तैनात की गई थी।

शहर के कई स्थानों पर बनने वाली सडक़ों के लिए बाधाएं हटाने का काम कुछ दिनों से निगम ने शुरू कर दिया है। पिछले तीन-चार दिनों से अन्नपूर्णा चौपाटी से लेकर पश्चिमी रिंग रोड तक बनाई जाने वाली 150 फीट चौड़ी सडक़ के लिए अफसरों की टीम रहवासियों से बातचीत कर रही थी, ताकि वे वहां से फ्लैट में शिफ्ट हो जाएं। करीब ढाई सौ से ज्यादा मकान हैं, जिन्हें हटाया जाना है। यहां कई गरीब परिवार रहते हैं। वे सुबह से पतरों से लेकर कई अन्य सामग्री निकालने की कोशिश में भिड़ गए थे।

IMG 20240613 WA0071

निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक कई रहवासियों ने आज सुबह भी प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट लेने के लिए सहमति देते हुए अग्रिम राशि जमा कराने के लिए रसीद बनवाई। सभी परिवारों के सामान शिफ्टिंग के लिए निगम ने कई डंपर बुलवाए हैं, ताकि उनका सामान रिमूवल टीम की मदद से शिफ्ट कराया जा सके।

यहां आदर्श सडक़ बनाई जाएगी 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि यह सड़क शहर की सबसे चौड़ी सडक़ व आदर्श सडक़ बनाई जाएगी, ताकि यह एक उदाहरण बनें। उक्त सडक़ पर प्लांटेशन के साथ-साथ रहवासियों के लिए तमाम सुविधाएं जुटाई जाएंगी, साथ ही अलग से साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा।

नाराज बुजुर्ग ने खुद को थप्पड़ मारे

जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा क्षेत्र में अवैध चौपाटी हटाने नगर निगम का अमला पहुंचा था। इस दौरान निगम और पुलिस अधिकारियों से व्यापारियों का विवाद भी हुआ। इसी दौरान निगम अधिकारियों के सामने बुजुर्ग ने खुद को दो थप्पड़ मारे। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के पहले सूचना नहीं दी गई। दुकान और वहां रखे सामान को तोड़ा न जाए। सूचना दिए बिना ही ये अतिक्रमण हटाने आ गए।