Encroachment Removed : जवाहर मार्ग के आसपास बड़ी अतिक्रमण कार्रवाई!

हाथीपाला पुल चौड़ा करने के लिए बंद किया, गलियों में अतिक्रमण 

377

Encroachment Removed : जवाहर मार्ग के आसपास बड़ी अतिक्रमण कार्रवाई!

 Indore : शहर के कई पुराने ऐसे बाजार हैं, जहां व्यापार व्यवसाय के लिए फुटपाथ और सड़क किनारे दुकान का सामान बाहर रख दिया जाता है। इस कारण यातायात प्रभावित होता है। शहर के पुराने इलाके जवाहर मार्ग पर नगर निगम द्वारा गुरुवार सुबह कार्रवाई की गई।
शहर के कई इलाकों में पुलों को चौड़ा किया जा रहा है। ऐसी स्थित में यातायात गलियों से ज्यादा निकलता है। ऐसे ही एक प्रोजेक्ट के तहत हाथीपाला पुल का भी चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुल के टूटने और 60 फीट चौड़ा बनने की अवधि 6 महीने की रखी गई है। जब इलाके के इस पुल को तोड़ा गया, तो ट्रैफिक का भार क्षेत्र के ही आसपास के इलाके चंपाबाग, रानीपुरा, जवाहर मार्ग से होकर गुजरने लगा।

WhatsApp Image 2023 01 19 at 5.24.56 PM
ऐसे में नगर निगम ने रानीपुरा, चंपाबाग, सियागंज, जवाहर मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अव्यवस्थित रूप से रखे सामान और व्यवस्थित रखने और कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन, तीन दिन की चेतावनी के बाद भी जब दुकानदारों ने सामान नहीं हटाया तो आज निगम के रिमूवल दस्ते ने कार्रवाई की। इलाके में समझाइश के साथ कुछ सामान की जब्ती भी की गई।
सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र के रानीपुरा दौलतगंज से अतिक्रमण हटाया गया। निगम की टीम ने पहुंचकर सड़क के यातायात को बाधित करने वाले सामान की जब्ती की साथ ही निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इलाके में मुनादी करते हुए जल्द ही दुकानों के सामने रखे सामानों को हटाने की चेतावनी भी दी।

तीन दिन से चेतावनी दी
झोनल ऑफिसर नागेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इलाके में कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल का साथ था। किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। लोगों को समझाइश दी गई है, जो पिछले तीन दिनों से जारी है। यह भी कहा गया कि यदि असर नज़र नहीं आया तो निगम का रिमूवल दस्ता अपनी तरह से कार्यवाही करेगा और अतिक्रमण हटाएगा। कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाया। कुछ सामान की जब्ती भी की गई।