35000 रुपए की रिश्वत लेते इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा, लोकायुक्त की कार्यवाही

980

जबलपुर: जबलपुर में आज लोकायुक्त पुलिस ने कृषि उपज मंडी के सब इंजीनियर को ₹35000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक संदीप सुहाने से सब इंजीनियर अग्निहोत्री ने मंडी में निर्मित दुकान के मूल्यांकन एवं मद परिवर्तन करने के एवज में ₹35000 की रिश्वत की मांग की थी।

सुहाने ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस के ऑफिस में की और आज ट्रैप कर कृषि उपज मंडी के उपयंत्री रमाशंकर अग्निहोत्री को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त पुलिस की टीम में डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक ऑस्कर किंडो और अन्य आरक्षक शामिल थे।

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।