Engineer Suspend: PHE विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड

1798
Nurse Suspend

Engineer Suspend: PHE विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड

इटारसी से ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन शुक्ला ने प्रभारी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड सिवनीमालवा एच सी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी सहायक यंत्री श्री साहू द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत माह जनवरी 2022 हेतु क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य 700 के विरुद्ध मात्र 132 घरेलू नल कनेक्शन का कार्य किया गया जोकि लक्ष्य की तुलना में बहुत कम है।

श्री साहू द्वारा विधानसभा प्रश्न जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को भी गंभीरता से नहीं लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल फोन अटेंड ना करने, मुख्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने एवं जिले के चारों उपखंडों में विभागीय कार्यों में सिवनीमालवा उपखंड की प्रगति सबसे कम होने के आधार पर एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला नर्मदापुरम द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर कमिश्नर श्री शुक्ला द्वारा सहायक यंत्री श्री साहू को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में श्री साहू का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला नर्मदापुरम नियत किया गया है।