Engineer Suspended: बरेली पिपरिया मार्ग पर पुल गिरने की घटना, इंजीनियर सस्पेंड, जांच समिति बनी

219
Project Officer Suspended

Engineer Suspended: बरेली पिपरिया मार्ग पर पुल गिरने की घटना, इंजीनियर सस्पेंड, जांच समिति बनी

रायसेन: रायसेन जिले में बरेली पिपरिया मार्ग पर आज सुबह एक पुल गिरने की घटना को लेकर मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक ने प्रबंधक (Engineer) ए ए खान को सस्पेंड कर दिया है। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए थे।

इसी घटना के संबंध में जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन भी किया गया है।

WhatsApp Image 2025 12 01 at 18.58.39

WhatsApp Image 2025 12 01 at 18.58.39 1

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले में बरेली पिपरिया मार्ग पर नयागांव में बना ये पुल 40 साल पुराना था और इसके नीचे रिपेयरिंग का काम चल रहा था।

ब्रिज गिरने की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। घायलों को बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया था।