
Engineer Suspended: घटिया सड़क और गुणवत्ताहीन भवन बनवाने वाला इंजीनियर निलंबित
भोपाल. नगरीय निकायों में इंजीनियर अपने चहेते ठेकेदारों को उपकृत करते हुए उनके घटिया और गुणवत्ताहीन कामों को प्रमाणित कर भुगतान कर रहे है खिलचीपुर नगर परिषद में बनी सड़क की जब जांच कराई गई तो कंक्रीट और बिटुमिन रोड की मोटाई तथा कंप्रेसिव स्ट्रेन्थ निर्धारित मापदंड से कम मिली वहीं आंगनवाड़ी भवन का निर्माण भी गुणवत्ताहीन पाया गया। इसके बाद इनकी मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले उपयंत्री अमृतलाल बघेला को आयुक्त नगरीय प्रशासन संकेत भोंडवे ने निलंबित कर दिया है।
राजगढ़ कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि खिलचीपुर में इंजीनियरों की मिलीभगत से घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस शिकायत की जांच करवाई गई डिप्टी कलेक्टर डूडा ने अपने जांच प्रतिवेदन में बताया कि तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराई गई थी। जिसमें निकाय में कराए गए कंक्रीट और बिटुमिन रोड की मोटाई तथा कंप्रेसिंव स्ट्रेन्थ निर्धारित मापदंड से कम पाए गए। आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य भी गुणवत्ताहीन पाया गया है। इस जांच प्रतिवेदन के आधार पर अमृतलाल बघेला उपयंत्री नगर परिषद खिलचीपुर जिला राजगढ़ को निलंबित करने की अनुशंसा शहरी विकास कार्यालय कलेक्टर राजगढ़ ब्यावरा ने की है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन संकेत भोंडवे ने प्रतिवेदन के आधार पवर पाया कि अमृतलाल बघेला ने शासकीय कार्यों में लापरवाही की, कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता परिलक्षित होती है। बघेला का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियमों के प्रावधानों के विरुद्ध पाया गया है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अमृतलाल बघेला उपयंत्री नगर परिषद खिलचीपुर का मुख्यालय संभागीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभाग रहेगा और निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।





