पत्नी के अवैध संबंध से गुस्साए पति ने प्रेमी व पत्नी की कर दी हत्या

762
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

पत्नी के अवैध संबंध से गुस्साए पति ने प्रेमी व पत्नी की कर दी हत्या

आलीराजपुर।
अलीराजपुर जिले में एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां अधेड़ पत्नी के एक युवक के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत पति ने दोनों की हत्या करके कर दिया।

पत्नी के प्रेम संबंध के चलते गुस्साए पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी।

मामला सोंडवा थाना क्षेत्र के चंदमुली पुजारा फलिया का है। पुलिस के अनुसार गांव की ही विवाहित महिला वेस्ती पति वनचर तोमर (45) का प्रेम प्रसंग गांव के ही 18 वर्षीय वीनू पिता डूंगरिया के साथ था। वेस्ती के पति वनचर पिता शैलू तोमर को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। पति ने खारेती खोदरी में उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।