Entertainment Tax on Diljit Show : दिलजीत दोसांझ शो के आयोजकों से मनोरंजन टैक्स वसूलने की कार्रवाई, नोटिस जारी!
Indore : यहां 8 दिसंबर को आयोजित दिलजीत दोसांझ शो के आयोजकों के लिए मुश्किल बढ़ती नजर आ रही हैं। नगर निगम ने शो के आयोजकों पर मनोरंजन कर बकाया होने पर गंभीर रुख अपनाने की योजना बनाई है। नगर निगम ने पहले ही हिदायत दी थी कि इस शो के आयोजकों को मनोरंजन टैक्स चुकाना होगा। अब इस टैक्स को वसूलने की कार्रवाई शुरू हो गई।
नगर निगम की राजस्व समिति के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि आयोजकों को टैक्स भुगतान के संबंध में शो से पहले और बाद में नोटिस जारी किए गए थे। हालांकि, आयोजकों की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते नगर निगम ने अब आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। जिसमें आयोजकों द्वारा अबतक नगर निगम को सीए की रिपोर्ट तक नहीं भेजी है। नगर निगम अब कड़ा रुख रखे हुए है. जल्दी ही नगर निगम एफआईआर करवाएगा।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अलग-अलग शहरों में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। पंजाबी गानों से दर्शकों को लुभा रहे हैं। बीते 8 दिसंबर को दिलजीत इंदौर पहुंचे थे। कॉन्सर्ट किया और यहां इन्होंने सबसे पहले अपने फैन्स के साथ ‘जय श्री महाकाल’ का जयकारा लगाया था।