
Entrepreneurship Development Training Program जिलाधीश मिशा सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न, एंटरप्रिन्योर कॉफी क्लब ECC गठन एक सराहनीय प्रयास!
Ratlam : शहर के इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित उद्योग भवन में सोमवार को उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मार्गदर्शन में एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) के सहयोग से एक दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती मिशा सिंह (जिलाधीश) तथा विशिष्ट अतिथि मनोज शर्मा, अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, विशेष अतिथि अतुल बाजपेई महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र थे।
उद्बोधन में जिलाधीश मिशा सिंह ने कहा कि रतलाम के तीनों प्रमुख औद्योगिक संगठन मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम, संभागीय उद्योग संघ तथा नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन द्वारा गठित एंटरप्रिन्योर कॉफी क्लब रतलाम के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहें हैं। उन्होंने ECC क्लब को मार्गदर्शित करने एवं सहयोग देने हेतु मौजूद सदस्यों को आश्वस्त किया। सहभोज पर चर्चा करते हुए उन्होंने रतलाम के उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अधीक्षण अभियंता मनोज शर्मा ने शहर के उद्योगपतियों को विद्युत संबंधी समस्याओं के संबंध में आश्वव्स्त किया कि वे जनवरी माह तक विद्युत संबंधित समस्याओं का पूर्ण रूप से निराकरण करने का प्रयास करेंगे। जिससे कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल रतलाम उद्योगों के विकास में सहायक बन सके।युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल, प्रदेश सचिव मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बताया कि वर्षों पूर्व रतलाम प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र था परंतु कई वर्षों से रतलाम औद्योगिक प्रगति में अन्य शहरों से पिछड़ गया हैं। हम उद्यमियों को विभिन्न प्रशासनिक विभागों से निरंतर सहयोग की आवश्यकता हैं। जिससे फिर से उद्योगपति वही औद्योगिक मुकाम प्राप्त कर सके जो वर्षों पूर्व हुआ करता था। उन्होंने कलेक्टर मिशा सिंह को एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब के उद्देश्य के बारे में भी विस्तार से बताया। उद्योग संघ अध्यक्ष संदीप व्यास ने जिलाधीश को उद्योगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

RAMP योजना के तहत MSME मंत्रालय अंतर्गत MP Laghu Udyog Nigam द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रतलाम जिले के लगभग 85 से अधिक उद्यमियों ने सहभागिता कर MSME योजना, औद्योगिक विकास, विद्युत समाधान, एक्सपोर्ट गाइडेंस, शासकीय योजनाएं, GEM Portal, Startup Policy, Digital Marketing और E-Commerce जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। स्वागत उद्बोधन वरुण पोरवाल (प्रदेश सचिव मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) ने दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती मिश्रा सिंह जिलाधीश का अभिनन्दन रतलाम की प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं के संभागीय उद्योग संघ अध्यक्ष संदीप व्यास, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल, नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव कुमार जैन एवं लघु उद्योग भारती अध्यक्ष अनिल सारड़ा द्वारा किया गया। उद्योगपतियों को जिलाधीश द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए!
उद्योगपति प्रदीप मल्होत्रा, रमेश सोनी, ललित चोपड़ा, रोहित मालपानी, अमन चावला, दीप जैन, आशीष जैन, चंद्रप्रकाश अवतानी, मनोहर कुमावत, मुकेश सोनी, रूपमन्यू मल्होत्रा आदि गणमान्य उद्योगपति मौजूद रहें। संचालन विजय चौरे (जिला समन्वयक सेडमैप) ने किया तथा आभार वैभव कुमार जैन (अध्यक्ष नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन) ने माना!
देखिए वीडियो क्या कह रही हैं कलेक्टर मिशा सिंह!





