दोनों डोज के बाद ही मिलेगी विधानसभा में एंट्री

381

भोपाल. कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज के बाद ही विधानसभा में मंत्री विधायकों, अधिकारी कर्मचारियों व मीडियो को प्रवेश दिया जाएगा। यह कहना है विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम का। मीडिया से चर्चा में गौतम ने बताया कि ओमिक्रोन के बढते संकट को देखते हुए 20 दिसंबर से शुरु होने जा रहे पांच दिवसीय शीतकालीन विधानसभा सत्र में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्र के पहले इसके व्यवस्थित संचालन के लिए 19 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। इसमें शामिल सभी पार्टी नेताओं से चर्चा की जाएगी। वहीं 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।