Entry Into Congress : शनिवार को BJP के 3 बड़े नेता कांग्रेस ज्वाइन करेंगे!

1478

Entry Into Congress : शनिवार को BJP के 3 बड़े नेता कांग्रेस ज्वाइन करेंगे!

 

इंदौर। कांग्रेस के जो नेता भाजपा में शामिल हो गए थे, अब वे फिर कांग्रेस में लौट रहे थे। ऐसे दो नेता रामकिशोर शुक्ला और प्रमोद टंडन शनिवार को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इनके साथ तीसरे नेता दिनेश मल्हार हैं, जो भाजपा में थे, पर अब वे कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। शनिवार को इन तीन नेताओं के साथ उनके कई समर्थक भी कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इससे पहले भाजपा के 40 से ज्यादा नेता कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं।

रामकिशोर शुक्ला : कांग्रेस से गए अब वापसी

महूगांव क्षेत्र के नेता रामकिशोर शुक्ला शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। महू विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा की तरफ से स्थानीय प्रत्याशी का मांग हो रही है। इसे लेकर पिछले दिनों खूब पोस्टर भी लगाए गए। यहां के लोगों के मुताबिक स्थानीय विधायक और मंत्री उषा ठाकुर ने स्थानीय नेताओं की राजनीति खत्म कर दी। रामकिशोर शुक्ला पुराने कांग्रेसी हैं। वे करीब दो दशक पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके इलाके से भाजपा को निर्णायक वोट मिलते हैं और वही जीत तय करते हैं। दो बार कैलाश विजयवर्गीय और पिछली बार उषा ठाकुर यहां से जीते। इस बार शुक्ला उम्मीद लगाए बैठे थे, कि उन्हें टिकिट मिलेगा। लेकिन, बताया जा रहा कि पार्टी आरएसएस से जुड़े डॉ निशांत खरे को टिकट देगी। इसे लेकर खासी नाराजी है। महू विधानसभा में बाहरी प्रत्याशियों का कोई जनाधार नहीं होता और स्थानीय नेता ही उनके लिए काम करते हैं। लेकिन, जीत के बाद स्थानीय नेतृत्व को भुला दिया जाता है।

रामकिशोर शुक्ला मुताबिक, द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी मैं पूरी ईमानदारी लगन एवं परिश्रम से कार्य किया है किंतु आश्वासन के अलावा मुझे कुछ नहीं मिला। इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का मन बनाया है एवं 23 सितंबर को गांधी हाल इंदौर में कमलनाथ जी की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करूंगा

 

प्रमोद टंडन : सिंधिया से मोहभंग

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले प्रमोद टंडन भी थे। वे इंदौर शहर कांग्रेस के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। उन्हें पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया पर वैसी पूछपरख नहीं हुई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उन्होंने 18 सितंबर को भाजपा से त्यागपत्र दे दिया और अब घर वापसी कर रहे हैं।

इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन की कांग्रेस वापसी पर पार्टी में खुशी का माहौल है। शहर के कई नेता उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनका स्वागत किया जा रहा है। मंगलवार को उनके घर जाकर राज्य स्तरीय सिंधी कांग्रेस कल्याण समिति ने उनका सम्मान किया। इस दौरान प्रमोद टंडन ने कहा कि मैं माधवराव सिंधिया का साथी रहा हूं। जब मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुआ तो हमारे बीच बहुतत स्नेह और एकजुटता थी। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्राथमिकता बदल गई हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने छह महीने से सिंधिया से बात नहीं की है। मैं बीजेपी के अहंकार और तानाशाही के कारण इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रति कमलनाथ के सच्चे समर्पण को देखते हुए, कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ 23 सितंबर को इंदौर आने वाले हैं। उसी दिन वह औपचारिक रूप से फिर से कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

 

दिनेश मल्हार : राऊ से कांग्रेस को जिताना उनका लक्ष्य

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाले नेता दिनेश मल्हार ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन पर सेबोटेज करने के आरोप लगते हैं, इसलिए वे भाजपा में नहीं रहना चाहते। उन्होंने कहा कि मेरे और जीतू पटवारी के रिश्ते बहुत पुराने हैं। उन्हीं के रास्ते में कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूँ। इस बार मेरा लक्ष्य यही है कि राऊ विधानसभा में पटवारी को ज़्यादा से ज़्यादा मतों से चुनाव जिताओ। दिनेश मल्हार ने ये भी कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी और कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। 2008 से राऊ विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार रहे दिनेश मल्हार ने भाजपा से इस्तीफे की घोषणा तो कर ही दी थी, अब उन्होंने घोषणा की कि 23 सितंबर को कमलनाथ की मौजूदगी में वे कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।