

Entry of Old ACP in ‘CID-2’ : ‘सीआईडी-2’ में क्या फिर एसीपी प्रद्युमन की वापसी होगी, एक इशारे ने इस बात की पुष्टि की!
Mumbai : सोनी टीवी के साथ ही टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्राइम सीरियल ‘सीआईडी’ के दूसरे सीजन में इन दिनों एक नाटकीय दौर चल रहा है। सीरियल से सबसे चर्चित किरदार एसीपी प्रद्युमन सिंह के किरदार का एक हादसे में अंत हो गया। उनकी जगह एसीपी आयुष्मान नाम के एक नए कैरेक्टर की एंट्री हुई। लेकिन, अब प्रद्युमन का रोल करने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद माना जा रहा है कि उनके किरदार की सीरियल में वापसी हो सकती है। बताते हैं कि इस बदलाव के बाद सीरियल देखने वालों की संख्या भी घटी है।
इन दिनों क्राइम टीवी शो ‘सीआईडी’ का प्लॉट ऐसे ट्रैक पर चल रहा है, जैसा दर्शकों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। शो में एसीपी प्रद्युमन के किरदार की मौत हो गई। ये कैरेक्टर एक्टर शिवाजी साटम प्ले करते थे। शो के दर्शकों को एसीपी प्रद्युमन की कमी काफी खल रही है। अब लगता है कि आने सीआईडी वाले समय में शो में उनकी वापसी हो सकती है। एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद शो में एक्टर पार्थ समथान की एंट्री हुई, जो एसीपी आयुष्मान का किरदार निभा रहे हैं। वो भी अपने किरदार को बखूबी निभा रहे हैं। लेकिन, दर्शक एसीपी प्रद्युमन को ही देखना चाहते हैं।
कुछ समय पहले खबर सामने आई थी, कि पब्लिक की भारी डिमांड को देखते हुए मेकर्स किसी तरह एसीपी प्रद्युमन को शो में वापस ला सकते हैं। अब एसीपी प्रद्युमन ने एक पोस्ट किया है, जिसको लेकर फैंस का कहना है कि ये उन्होंने अपनी वापसी को लेकर हिंट दिया है। एक्टर शिवाजी साटम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘कुछ तो गड़बड़ है?’ ये उनका एक फेमस डायलॉग है, जो वो सालों से इस शो में बोलते आ रहे हैं। ये लाइन महज एक डायलॉग नहीं, बल्कि एक इमोशन है। उनके इस पोस्ट से लोग उनकी वापसी के कयास लगा रहे हैं।
अब शो में कब तक उनकी वापसी होगी, इसे लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं है। वो अभी ब्रेक पर हैं। पार्थ समथान ने शो में एसीपी आयुष्मान के किरदार में ग्रैंड एंट्री की है। दया और अभिजीत के साथ उनका क्लैश देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले ऐसी बातें सामने आई थीं कि पार्थ इस शो में हमेशा के लिए नहीं आए, बल्कि उनको कुछ एपिसोड के लिए ही साइन किया गया है। माना जा रहा है कि एसीपी प्रद्युमन की वापसी के बाद एसीपी आयुष्मान वापस जा सकते हैं।
आयुष्मान की एंट्री के बाद से ही उनकी ‘सीआईडी’ की पुरानी टीम के साथ टशन दिख रहा है। एसीपी प्रद्युमन के बेहद खास रहे अभिजीत और दया उनकी मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे। लेकिन एसीपी आयुष्मान उन्हें अपने इमोशन पर काबू रख काम पर ध्यान देने की नसीहत देता है, जिसके बाद उसकी टीम से अनबन हो जाती है। ‘सोनी टीवी’ से जारी एक वीडियो में, आयुष्मान अपने तीखे बयान से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आते हैं।
‘सीआईडी-2’ के प्रोमो में एसीपी आयुष्मान के रोल में दिख रहे एक्टर पार्थ समथान अभिजीत और दया से कहते हैं ‘कब तक एसीपी प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे! अपने दर्द, इमोशन और आंसू की पोटली बनाकर इसे ऑफिस के बाहर लटका कर आया करो!’ सीन में देखा गया कि अभिजीत और दया गुस्से से आयुष्मान को घूरते नजर आते है। इसके साथ शो के दौरान भी दया और अभिजीत की आयुष्मान के साथ बहस होती है। आयुष्मान अपने तीखे बयान से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
दया कहते हैं ‘मुझे केवल परिणाम प्रभावित करते हैं। दया तुरंत उन्हें आश्वस्त करते हैं। चिंता मत कीजिए एसीपी साहब, कुछ ही दिनों में आपको परिणाम मिल जाएगा। एक मरा हुआ बारबोसा। यह ठंडा जवाब आयुष्मान को पसंद नहीं आता, वो पलटकर कहते हैं ‘आप लोग सीआईडी अधिकारी हैं, गैंगस्टर नहीं, आप बस बारबोसा को पकड़ें. कानून और व्यवस्था बाकी का ख्याल रखेगी!’
तनाव तब और बढ़ जाता है, जब अभिजीत गुस्से से कहते हैं ‘हम बारबोसा की सजा तय करेंगे!’ इन दिनों शो की कहानी बारबोसा की तलाश के इर्द-गिर्द घूम रही है, जो प्रद्युम्न की मौत के लिए जिम्मेदार है। लेकिन, अब यह सिर्फ एक मिशन नहीं है, यह व्यक्तिगत हो गया।