Entry of ‘Western Disturbance’ : 2 मार्च से मध्यप्रदेश में ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस’ की एंट्री, इंदौर और भोपाल समेत 7 जिलों में बारिश के आसार!

दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी!

1021

Entry of ‘Western Disturbance’ : 2 मार्च से मध्यप्रदेश में ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस’ की एंट्री, इंदौर और भोपाल समेत 7 जिलों में बारिश के आसार!

 

Bhopal : मध्यप्रदेश में 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने की संभावना है। इसके प्रभाव से हवा का रूख बार-बार बदलेगा। आज 1 मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो गई। कुछ दिनों में तीखी धूप के कारण गर्मी की आहट भी होने लगी है। लेकिन, मौसम ऐसा ही नहीं बना रहेगा। अनुमान है कि 4 मार्च से भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन के कई हिस्सों में आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।

इस साल 1 नवंबर से अब तक 119 दिनों में 46 दिन अच्छी सर्दी रही। न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री से नीचे भी गया। दिसंबर और जनवरी में पिछले सालों के मुकाबले अधिक सर्दी रही, वहीं फरवरी में सर्दी का प्रभाव कम रहा। सर्दी का सीजन भी 28 फरवरी तक माना जाता है। इस समय हवा का रुख लगातार दक्षिणी होने लगा है। तीखी धूप पड़ने लगी है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है।

इस समय न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक चल रहे हैं, ऐसे में रात में भी सर्दी का असर कम हुआ। फरवरी के अंतिम दिनों में मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह से धूप खिली रही तो दोपहर बाद हल्के और आंशिक बादल भी दिखाई दिए। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिर बढ़ोतरी का क्रम रहा।

IMG 20250301 WA0011

फिलहाल उतार-चढ़ाव जैसे हालात
इस बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, इसलिए तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा। मार्च माह में जो ट्रेंड रहता है, वह दूसरे पखवाड़े से तापमान में बढ़ोतरी अधिक दिखाई देती है। इस बार भी इसी तरह की उम्मीद की जा सकती हैं। क्योंकि, 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आसार है। ऐसे में हवा का रूख बार-बार बदलता है। मार्च के पहले पखवाड़े में इसी तरह की स्थिति रह सकती है। 4 मार्च से भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन के कई हिस्सों में आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इससे पहले दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।