Envelopes Containing Money Found in Vehicle : भाजयुमो जिला अध्यक्ष की गाड़ी से चैंकिंग के दौरान रूपए बरामद!

518

Envelopes Containing Money Found in Vehicle : भाजयुमो जिला अध्यक्ष की गाड़ी से चैंकिंग के दौरान रूपए बरामद!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : जिले के मनावर विधानसभा के ग्राम कालीबावडी में नकद रूपयों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयसूर्या को पकडा गया है। एसएसटी की टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान गाड़ी के तलाशी ली गई तो उसमें बंद लिफाफे में नकद रूपए रखे हुए थे। धरमपुरी एसडीओपी धीरज बब्बर का कहना है कि एक गाडी से 88 हजार रूपए एसएसटी ने पकडे है। टीम यह रूपए कहां ले जा रहे थे इसकी जांच की जा रही है।

मनावर से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार शिवराम कन्नौज आदिवासियों के वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जय सूर्या की गाड़ी से पैसे के लिफाफे पकड़ाए हैं। भारतीय जनता पार्टी हार रही है, इसलिए पैसे से वोट खरीद रही है।