Environment Park Will Be Developed As City Forest: सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित होगा, जामण पर्यावरण पार्क

फॉरेस्ट बाय हार्टफुलनेस द्वारा सिटी फॉरेस्ट में कार्य की हुई शुरुआत

774

Environment Park Will Be Developed As City Forest: सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित होगा, जामण पर्यावरण पार्क

Ratlam। शहर से 8 किमी दूर जामण स्थित पर्यावरण पार्क को सिटी फॉरेस्ट का स्वरूप देने के लिए वन विभाग रतलाम की ग्राम पंचायत बिबड़ोद एवं हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई कार्य योजना की शुरुआत हो गई है।पर्यावरण पार्क के सेक्टर डी में गुजरात राज्य के सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक अशोक सक्सेना की उपस्थिति में इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया तथा सक्सेना ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस कार्य को शीघ्रता से संपन्न करने के दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

इस मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी ए.के. नागोरिया एवं श्रीमती सीमा सिंह, ग्राम पंचायत बिबडोद सरपंच अंबाराम, हार्टफुलनेस संस्था के जोनल समन्वयक संजय खंडेलवाल ने विचार व्यक्त किए। ग्राम पंचायत सचिव पाटीदार ने प्रदेश के 6 हजार ग्रामों में बिबड़ोद का चयन करने पर हार्टफुलनेस संस्था का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2023 03 05 at 6.21.03 PM

इस अवसर पर हार्टफुलनेस केंद्र समन्वयक निलेश शुक्ला, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, वन विभाग के अधिकारी,ग्राम पंचायत के सदस्यगण, हार्टफुलनेस संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे

उल्लेखनीय है कि इन तीनों संस्थाओं में वन विभाग रतलाम, ग्राम पंचायत बिबड़ोद एवं हार्टफुलनेस संस्था द्वारा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, वनमण्डल अधिकारी आदर्श श्रीवास्तव के निर्देशन में सामूहिक रूप से पर्यावरण पार्क की 42 हेक्टेयर भूमि को एक सुसंगठित शहरी वन के रूप में विकसित करने हेतु एक एमओयू किया गया है। इस वन में विभिन्न प्रकार लघु वन, सघन वन, मियावाकी, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, औषधीय वन, साइकिल पथ, एक्यूप्रेशर पथ, ध्यान केंद्र, सामुदायिक केंद्र आदि बनना प्रस्तावित हैं।