

पर्यावरण संरक्षण वैश्विक जिम्मेदारी-आज के प्रयास भविष्य की सुरक्षा-पूर्व डीजीपी श्री त्रिपाठी
वियतनाम में सम्पन्न जनपरिषद की ग्यारहवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। पर्यावरण पर केंद्रित और सामाजिक रचनात्मक गतिविधियों की अग्रणी संस्था जन परिषद की ग्यारहवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, वियतनाम की होचीमिन्ह सिटी में सम्पन्न हुई।
चार दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भारत के विभिन्न प्रान्तों के साथ वियतनाम के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद श्रीमती नयनतारा पाठक, श्रीमती लक्ष्मी त्रिपाठी एवं मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी सुश्री हर्षल बजाज की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के साथ जल स्त्रोतों को बचाने पर विमर्श हुआ।
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी ने जनपरिषद की 36 वर्षों की यात्रा की अनेक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सबके सम्मिलित प्रयासों एवं जनपरिषद के रचनात्मक प्रयासों से संस्था जन परिषद सामाजिक भावनाओं की पर्याय बन गई है। इसके देश विदेश में 300 चैप्टर के माध्यम से बेहतर विश्व के निर्माण में योगदान किया जा रहा है।
जन परिषद की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में वियतनाम शामिल सभी डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाना हम सबकी प्रमुख जिम्मेदारी है ओर यह सामुहिक प्रयास से ही सम्भव है यह व्यक्तिगत नहीं समाज का दायित्व है।
समाजसेवी श्रीमती नयन तारा पाठक ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि एक एक व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। मिस यूनिवर्स टाइटेनिक सुंदरी सुश्री हर्षल बजाज (नागपुर) ने जन परिषद के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, यह बात सच है कि जन परिषद, संस्था नहीं, परिवार है। सोशल एक्टिविस्ट श्री अशोक निगम वियतनाम के डॉक्टर ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री एन के त्रिपाठी, श्रीमती नयन तारा पाठक, सुश्री हर्षल बजाज, वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद चौरसिया (महाकौशल), श्री अशोक निगम व वियतनाम प्रतिनिधि समेत करीब आठ डेलीगेट्स को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का संचालन जनपरिषद महासचिव रामजी श्रीवास्तव ने एवं आभार श्रीमती भट्ट ने किया। यह जानकारी जनपरिषद प्रांतीय सह सचिव वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने देते हुए बताया कि वियतनाम में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का उत्साह से स्वागत किया गया। इस प्रतिनिधि मंडल में 24 से अधिक डेलीगेट्स शामिल रहे जो विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता से जुड़े हैं।
डेलीगेशन ने हनोई में वियतनाम के प्रथम राष्ट्रपति होचिमिन्ह स्टेच्यू, बेन थान मार्केट, बुद्ध प्रतिमा, साइमन ओपेरा हाउस, युद्ध संग्रहालय आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण किया।
जनपरिषद संस्था के पर्यावरण के साथ रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला निरंतर जारी रखने और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के उद्देश्य पर मंदसौर जनपरिषद चैप्टर संरक्षक डॉ उर्मिला तोमर , सीनियर फिजिशियन डॉ विजय शंकर मिश्र, पुरावेत्ता डॉ कैलाश चंद्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीऐ विकास भंडारी, ब्रजेश जोशी सचिव, नरेंद्र त्रिवेदी एवं कार्यसमिति सदस्यों ने बधाई दी है और पर्यावरण संरक्षण संकल्प को दोहराया है।