
EOW Action: फ्लैट देने के बहाने करोड़ों की ठगी, बिल्डर अनवार बैग पर EOW ने दर्ज किया मामला
भोपाल: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल ने शहर के एक बिल्डर अनवार बैग प्रोपराइटर होमटेक कंस्ट्रक्शन के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
आरोपी पर कई
शिकायतकर्ताओं से फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है।
जांच में यह सामने आया है कि बिल्डर बैग ने अदनान कांप्लेक्स बिल्डिंग भोपाल सहित अन्य स्थानों में फ्लैट बेचने का अनुबंध शिकायतकर्ताओं से किया था। शिकायतकर्ता खलील उस्मानी से अदनान कांप्लेक्स बिल्डिंग भोपाल में फ्लैट के एवरेज में 14 लाख रुपए बैग ने तीन किस्तों में नगद प्राप्त किए । ना तो खलील उस्मानी को उसके पैसे वापस किया और ना ही उसके नाम फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई।
अन्य शिकायतकर्ता रऊफ से फ्लैट के एवज में विक्रय अनुबंध पत्र निष्पादित कर ₹500000 प्राप्त किए । उसके भी ना तो पैसे वापस किया और ना ही उसके फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई।
इसी प्रकार अन्य लोगों के खिलाफ भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं। बैग ने अन्य कई लोगों से चेक और नगद राशि के रूप में करोड़ों रुपए प्राप्त किए। कुछ मामलों में उसने शिकायतकर्ताओं को संपत्ति के बदले संपत्ति देने का आश्वासन देकर उनकी संपत्तियों की रजिस्ट्री भी कर ली। पांच शिकायतकर्ताओं के साथ ही लगभग 50 लख रुपए की धोखाधड़ी बैग द्वारा की गई।
बैग द्वारा कई अन्य लोगों से फ्लैट के एवज में राशियां प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई है। EOW भोपाल में जांच उपरांत आरोपी अनवार बैग के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 धोखाधड़ी और 406 अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।





