

EOW भी सौरभ शर्मा के खिलाफ कर सकता है कार्रवाई, शिकायत हुई पंजीबद्ध
भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ ईओडब्ल्यू में जांच पंजीबद्ध हो चुकी है। इस शिकायत पर वहां पर जांच की जा रही है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में सवाल लगाया था। जिस पर बताया गया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत पंजीबद्ध हो चुकी है और अब इस शिकायत पर जांच चल रही है।
Also Read: Hindi-Tamil Politics : तमिलनाडु में हिंदी-तमिल की राजनीति में राज्य सरकार ने ‘₹’ का चिन्ह हटाया!
नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिखित उत्तर में बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने मेंडोरी में जप्ती की कोई कार्यवाही नहीं की गई। असल में नेता प्रतिपक्ष ने पूछा था कि छापेमारी के समय भोपाल के समीप मेंडोरी में लगभग 54 किलो सोना और करोड़ों की नकदी बरामद की गई थी।
जवाब में बताया गया कि इस मामले में सौरभ शर्मा के साथ ही दिव्या तिवारी, शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौड को आरोपी बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने सवाल में यह भी पूछा था कि छापे के दौरान डायरी जप्त की गई है, जिसमें परिवहन विभाग की अवैध वसूली का विशेष हिसाब दर्ज है। इसमें कितनी राशि का लेन देन का विवरण, किन-किन के नाम का उल्लेख है। इस पर बताया गया कि डायरी नहीं मिली।