

EOW Raid : 4.98 करोड़ के बर्तन घोटाले की EOW जांच शुरू, सिंगरौली में छापा मारा गया!
आंगनवाड़ियों के लिए 10 गुना कीमत पर बर्तन खरीदे गए, अधिकारी नदारद मिले!
Singroli : यहां महिला एवं बाल विकास विभाग में बर्तन खरीदी में घोटाले के आरोपों के हंगामे के बीच शुक्रवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) रीवा की टीम ने छापेमारी की। जांच टीम ने खरीदी से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता इस छापे के दौरान दफ्तर में मौजूद नहीं मिले। बर्तन खरीद मामले की पिछले हफ्ते खबर सामने आने के बाद ईओडब्ल्यू रीवा ने स्वत: संज्ञान में लेकर 29 जनवरी को मामला दर्ज किया और आज 31 जनवरी को इसकी जांच शुरू की गई।
ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग ने जिले की 1500 आंगनवाड़ियों के लिए 4 करोड़ 98 लाख 88 हजार 300 रुपए के बर्तन खरीदे थे। जैम पोर्टल के जरिए इस खरीदी में 3100 जग, 629 सर्विस स्पून और 40 हजार 500 चम्मच शामिल हैं। जिनमें एक साधारण चम्मच की कीमत 810 रुपए, एक सर्विस स्पून की कीमत 1,348 रुपए और एक जग की कीमत 1,247 रुपए आंकी गई, जो बाजार मूल्य से कई गुना अधिक है।
मामले में पूर्व में जब महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता से उनका पक्ष मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक ऑनलाइन टेंडर था और नियम के अनुसार ही सामग्री की खरीद की गई है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में जांच पूरी कर ली जाएगी।
टेंडर में मनमानी का रास्ता ऐसे निकाला
टेंडर सिर्फ जग और दो प्रकार की चम्मच के लिए किया गया। जबकि टेंडर में 7 आइटम हैं। टेंडर में 3 ही आइटम सामने आए और तीनों आइटम को बाजार मूल्य से 10 गुना रेट पर खरीदा गया। जैम पोर्टल में खरीदी में सैंपल नहीं ले सकते, फिर भी दो दिन पहले सैंपल बुलाने की शर्त जोड़ी गई।