
EOW Raid: सीधी में स्कूल प्राचार्य के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, टीम की तीन जगहों पर कार्रवाई
गोल्ड ज्वेलरी और लग्जरी कारों के दस्तावेज मिले
सीधी: सीधी में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने शुक्रवार की सुबह एक हाई स्कूल के प्राचार्य के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. लगभग 50 सदस्यीय ईओडब्ल्यू टीम ने एक साथ तीन स्थानों – सीधी शहर की ऊँची हवेली, मड़वास गांव और कुसमी क्षेत्र में स्थित संपत्तियों पर छापामार कार्रवाई शुरू की. यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे तब शुरू हुई और सामाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है.
शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई कार्रवाई, दोपहर तक जारी रहा एक्शन
सूत्रों के अनुसार, टीम ने जैसे ही घर का दरवाजा खटखटाया, प्राचार्य ने दरवाज़ा खोला. इसके बाद ईओडब्ल्यू की करीब 13 सदस्यीय टीम घर के अंदर दाखिल हो गई. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी अलग-अलग टीमें पहुंचीं जहाँ पुलिस बल की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी.
ईओडब्ल्यू टीम के कार्यवाहक निरीक्षक हरीश कुमार द्विवेदी ने बताया “दो महीने पहले रीवा ईओडब्ल्यू कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह व्यापक छापामार अभियान शुरू किया गया. टीम प्राचार्य से जुड़े वाहनों के दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड, जमीन और मकान से संबंधित कागजात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लेने में जुटी है.”





