निलंबित IPS जी पी सिंह को गिरफ्तार कर रायपुर पहुंची EOW टीम

736

रायपुर: गुरुग्राम से कल देर शाम गिरफ्तार हुए वरिष्ठ निलंबित IPS जीपी सिंह को EOW की टीम रायपुर ले आई है। सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल EOW ने जीपी सिंह के ठिकानों पर छापे मारे थे और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।

जीपी सिंह ने लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपने खिलाफ दायर FIR को खात्मा करने के लिए फरियाद की थी लेकिन सभी जगह से उनके आवेदन निरस्त हो गए थे।

अंततः EOW टीम ने कल देर शाम गुरुग्राम से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आज जीपी सिंह को दिल्ली से सड़क रास्ते से लेकर EOW टीम रायपुर पहुंची।

याद रहे कि जीपी सिंह छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और आय से अधिक मामले में दर्ज f.i.r. को लेकर वे अभी निलंबित चल रहे हैं।