EOW Trap: अप्पर आयुक्त के निजी सचिव और पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

643

भोपाल
मंगलवार का दिन भ्रष्टों पर भारी रहा। ईओडब्ल्यू की दो अलग-अलग यूनिटों ने दो भ्रष्टों पर नकेल कस दी। इंदौर ईओडब्ल्यू ने यहां के नगर निगम में पदस्थ दरोगा के तीन ठिकानों पर छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। वहीं ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने मुरैना के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है।
इंदौर नगर निगम  की अपर आयुक्त भव्या मित्तल के निज सचिव मुकेश पांडे के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति होने की शिकायत ईओडब्ल्यू इंदौर एसपी धनंजय शाह को मिली थी। जांच में शिकायत प्रमाणित हुई। इसके बाद आज ईओडब्ल्यू ने एक साथ पांडे के तीन ठिकानों पर छापे डाले हैं। पांडे के संगम नगर निवास पर छापा डाला। पांडे का एक स्कूल भी बताया जाता है, वहां पर भी ईओडब्ल्यू की टीम छापे की कार्यवाही कर रही है। यहां पर ताला लगा हुआ मिला था, ईओडब्ल्यू ने ताला तोड़कर यहां से दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं उनके दफ्तर में भी छानबीन की जा रही है। पांडे का मूल पद दरोगा का है।
पटवारी ने लिए बीस हजार रुपए
मुरैना जिले के पटवारी प्रदीप यादव को आज ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसपी बिट्टू सहगल को इस संबंध में फरियादी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था पटवारी प्रदीप यादव बटांकन के लिए चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसपी बिट्टू सहगल ने यहां पर अपनी टीम भेजी।