
EOW Trap: इंदौर में सहायक राजस्व अधिकारी और बिल कलेक्टर ₹50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इंदौर: EOW Trap: इंदौर में आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (EOW) की टीम ने आज सहायक राजस्व अधिकारी और बिल कलेक्टर को ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इस संबंध में EOW की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता संतोष सिलावट पिता श्री हरि सिलावट, निवासी गीता नगर इंदौर द्वारा दिनांक 01/10/2025 को पुलिस अधीक्षक, EOW इंदौर को शिकायत की गई थी कि, आवेदक का गोदाम निगम के राजस्व अधिकारी द्वारा नोटिस चस्पा किया जाकर सील कर दिया गया था। उक्त सील गोदाम को खोलने हेतु पुनीत अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी नगर पालिका निगम झोन-19, एवं रोहित साबले, प्रभारी बिल कलेक्टर, राजस्व विभाग, नगर पालिका निगम, झोन क्रमांक 19 द्वारा राशि रूपये 50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई ।
EOW Trap: आरोपी उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए EOW इंदौर द्वारा अरोपी पुनीत अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी नगर पालिका निगम झोन-19, एवं रोहित साबले, प्रभारी बिल कलेक्टर, राजस्व विभाग, नगर पालिका निगम, झोन क्रमांक 19 के विरूद्ध कार्यवाही की रणनीति तैयार कर विशेष दल का गठन किया गया । सूचना में पुष्टिकारक साक्ष्य उपलब्ध होने से ट्रैप टीम को कार्यवाही हेतु दल रवाना किया गया।
मौके पर कार्यवाही शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत देने के उपरांत पूर्व से तय संकेत दिखा कर EOW इंदौर की टीम को सूचित किया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा दोनो आरोपियों को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों हिरासत में लिया गया है।
एफआईआर आरोपी द्वारा शासकीय कार्य करने के एवज में रिश्वत मांगने एवं लेने के तकनीकी एवं डिजिटल साक्ष्य होने तथा मौके पर रंगे हाथों पकड़े जाने के साक्ष्य के आधार पर धारा 7 भ्र0नि0अ0 एवं 61(2) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।
EOW इंदौर की टीम में श्री कन्हैयालाल दांगी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री संजय द्विवेदी, निरीक्षक, श्री कैलाशचन्द्र पाटीदार, निरीक्षक, श्री आमोद सिंह राठौर, निरीक्षक, श्री हरीश वर्मा, श्री स्वतंत्र कुमार गौतम, श्री अजय चौबे, श्री अजय सोलंकी, श्री विशाल कुमार भायरे, श्री प्रदीप मिश्रा, श्रीमती नीलम कुशवाह, श्री योगेन्द्र ठाकुर, एवं श्री राहुल सिंह सम्मिलित हैं।
Miracle: 3 साल के मासूम बच्चे ने 11 हजार वोल्ट का तार गिरता देख बचाई माँ की जान





