
EOW Trap: 10 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के BRC को रंगे हाथों पकड़ा, स्कूल की मान्यता के लिए मांग रहा था रिश्वत
कटनी: EOW Trap: कटनी में आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के BRC को रंगे हाथों पकड़ा है। एक स्कूल की मान्यता के लिए BRC रिश्वत मांग रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक राघवेंद्र सिंह निवासी रोहनिया थाना बडवारा जिला कटनी द्वारा EOW कार्यालय में आकर बताया गया कि उनके द्वारा योग्य निर्माण इंग्लिश मीडियम स्कूल की मान्यता के लिए BRC के पास आवेदन लंबित है। BRC मनोज गुप्ता द्वारा नवीन स्कूल के पंजीयन के लिए रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद EOW की टीम ने आज योजनाबद्ध तरीके से BRC मनोज गुप्ता को उस समय रंगे हाथों पकड़ा जब वह आवेदक राघवेंद्र सिंह से ₹10000 की रिश्वत ले रहा था।
आरोपी मनोज गुप्ता के विरुद्ध लोक सेवक के रूप में रिश्वत लेने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
EOW की इस ट्रैप कार्रवाई में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एवी सिंह के नेतृत्व में मुकेश खमरिया, स्वर्णजीत सिंह धामी,प्रेरणा पांडे, मोमेंद्र मर्सकोले एवं अन्य सदस्यों के साथ ही स्वतंत्र साक्ष्य मौजूद रहे।





