EOW Trap: ₹100000 की रिश्वत लेते हुए उप पंजीयक गिरफ्तार

1054
Lokayukt Trap

भोपाल: मध्यप्रदेश के शहडोल में कल EOW द्वारा किए गए एक ट्रैप में उप पंजीयक को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल EOW को शिकायत मिली थी कि रजिस्ट्रार जयसिंह शिकरवार द्वारा रजिस्ट्री की कॉपी प्रदाय करने के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी थी, जिस पर रीवा की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा।
बता दे कि आवेदक राजेश कुमार मिश्रा ने रजिस्ट्रार जयसिंह शिकरवार के खिलाफ शिकायत की थी।

EOW की टीम ने पंजीयक कार्यालय में दबिश देते हुए पाया डिप्टी रजिस्ट्रार जयसिंह शिकरवार अपने सहकर्मी दिवाकर द्विवेदी के माध्यम से एक लाख की रिश्वत राजेश कुमार मिश्रा से लेते हुए पकड़ा। EOW के टीम ने रजिस्ट्रार के चेम्बर से रिश्वत की राशि और रजिस्ट्री की कॉपी जब्त कर दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
उप पंजीयक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है।