EOW Trap: रोजगार सहायक को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

834

*परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट*

शिवपुरी- आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW ने मंगलवार देर शाम को शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत कोंडर नरवर के रोजगार सहायक राजकुमार कोली को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों दबोचा है। राजकुमार द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी। जिसकी शिकायत पर EOW ने छापामार कार्यवाही करते हुए रोजगार सहायक को धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के ग्राम कोंडर तहसील नरवर निवासी राजकुमार परिहार उम्र 19 वर्ष ने EOW में शिकायत की थी कि उसके भाई प्रताप सिंह परिहार की वर्ष 2007 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जबकि उसकी भाभी की मृत्यु भी 2019 में हो गई। ऐसे में जब उसने भाभी के मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए रोजगार सहायक को बोला तो वह इसके एवज में 12500 रुपये की मांग करने लगा। बिना मृत्यु प्रमाणपत्र के वह बीमा क्लेम के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा था। ऐसे में परेशान होकर राजकुमार परिहार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत EOW में की। जिसकी रेकॉर्डिंग भी राजकुमार परिहार ने EOW के अधिकारियों को उपलब्ध कराई। जिसके आधार पर 8 हजार रुपये की क़िस्त लेते हुए मंगलवार को EOW की टीम ने रोजगार सहायक राजकुमार कोली को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ईओडब्ल्यू अमित सिंह के अनुसार आवेदक के भाई प्रताप परिहार की 2007 में एक दुर्घटना में मौत होने से उसका क्लेम मिलना था। वहीं प्रताप परिहार की पत्नी की भी 2019 में मौत हो चुकी है। जिनके डेथ सर्टिफिकेट के लिये आरोपी 2 साल से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत की तस्दीक करने के बाद आरोपी रोजगार सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।