EOW Trap: 25 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर को EOW ने दबोचा!

ग्राम रोजगार सहायक की शिकायत पर की गई कार्यवाही!

887

EOW Trap: 25 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर को EOW ने दबोचा!

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

 

भिण्ड: जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित जनपद कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से EOW की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डीएसपी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में ग्वालियर EOW पुलिस द्वारा ग्राम रोजगार सहायक संजीव गुर्जर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर इंजीनियर को पकड़ा है। इंजीनियर द्वारा किसान के खेत पर बने तालाब के मूल्यांकन और भुगतान के एवज में 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।

 

दरअसल द्वार ग्राम पंचायत के हार का पुरा गांव में रहने वाले किसान गंगा सिंह के खेत पर खेत तालाब का निर्माण किया गया था, जिसका शासन द्वारा भुगतान किया जाना था। लेकिन भुगतान के लिए पहले इंजीनियर द्वारा मूल्यांकन भी किया जाना था और उसके बाद ही भुगतान होता। ऐसे में रिश्वतखोर इंजीनियर दीपक गर्ग ने तालाब के मूल्यांकन और भुगतान के लिए 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। ग्राम रोजगार सहायक की मानें तो इंजीनियर साहब द्वारा तीन लाख रुपये की मांग की गई थी और वह पहले ही लगभग दो लाख रुपये रिश्वत के रूप में दे चुके थे। इसके बावजूद इंजीनियर का मन नहीं भर रहा था और उसने 70000 रुपए और मांगे जिसके बाद 60000 में मामला तय हुआ। बतौर संजीव सिंह इंजीनियर द्वारा उन्हें झूठी कार्यवाही के नाम पर डराया धमकाया भी जा रहा था। जिसके बाद रोजगार सहायक संजीव सिंह गुर्जर ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में कर दी।

डीएसपी शैलेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई।आरोपी द्वारा रिश्वत के 25000 रुपये लहार चौराहे के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर मंगवाए गए। इसके बाद जैसे ही इंजीनियर के हाथों में 25000 रुपये दिए गए वैसे ही ईओडब्ल्यू टीम के सदस्यों ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इंजीनियर के खिलाफ ईओडब्ल्यू द्वारा कार्यवाही की जा रही है।