EOW Trap : रोजगार सहायक को EOW ने ₹5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

235

EOW Trap : रोजगार सहायक को EOW ने ₹5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

जानिए, किस मामले में रिश्वत मांगी गई!

Satna : जिले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा कि ग्राम पंचायत में हुए निर्माण की एवज रोजगार सहायक रिश्वत मांग रहा था। पूरा मामला ग्राम पंचायत सोहौला जनपद सोहावल का बताया जा रहा है। यहां पदस्थ रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

रोजगार सहायक की ओर से फरियादी भगवान दास चौरसिया से पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक और 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाया था। जिसकी कुल लागत 1 लाख 60 हजार रुपए थी। राशि प्रदान करने के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट और आईडी आवश्यक है। जिसके लिए रिश्वत मांग रहा था।

फरियादी ने परेशान होकर इसकी शिकायत रीवा ईओडब्ल्यू में कर दी। जिसके बाद टीम ने ट्रैप तैयार किया। ग्राम पंचायत बाबूपुर स्थित संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाकर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को रंगे हाथों 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।