EOW Trap: 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

1090

EOW Trap: 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

छतरपुर: बुधवार को जिले के घुवारा सदर पटवारी देवेन्द्र राजपूत को पांच हजार रूपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। देवेन्द्र राजपूत के द्वारा प्रकाश सिंह नामक व्यक्ति से जमीन की तरमीम कराने के मामले में सात हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी पहली किश्त के रूप में वे दो हजार रूपए ले चुके थे।
जैसे ही उन्होंने शेष पांच हजार रूपए अपने हाथ में लिए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
बताया गया है कि सदर पटवारी देवेन्द्र राजपूत की शिकायत प्रकाश सिंह के द्वारा ईओडब्ल्यू से की गई थी जिसके बाद EOW की डीएसपी उमा नवल आर्या, निरीक्षक संजय बेदिया ने पटवारी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। EOW ने इस मामले में सभी पक्षों के बयान लिए और जांच शुरू कर दी है।