
EOW Trap: पटवारी को 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा
EOW Trap: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की जबलपुर टीम ने आज डिंडोरी में एक पटवारी को 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा।
*इस मामले का विस्तृत विवरण इस प्रकार है*
आवेदक:- राजा राम बिलागर पिता रामकुमार बिलागर उम्र-28 वर्ष निवासी-कोहका, तहसील व जिला डिण्डौरी
आरोपी:- कौशल राम चांवले पिता स्व. श्री आशाराम चांवले, पटवारी, हल्का नं. 62, ग्राम पंचायत दाड़ बिझिया, सर्किल डिण्डौरी, जिला डिण्डौरी
घटना दिनांक 19.09.2025
*घटना स्थल:-*
आरोपी का किराए का मकान, पुरानी डिण्डौरी बजरंग मंदिर के पास, जिला डिण्डौरी
विवरण:- प्रार्थी राजा राम बिलागर पिता रामकुमार बिलागर उम्र-28 वर्ष निवासी-कोहका, तहसील व जिला डिण्डौरी द्वारा दिनांक 11.09.2025 को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया था कि प्रार्थी अपने दादा श्री चंद के फौत होने उपरांत तहसील कार्यालय डिण्डौरी में फौती नामांतरण के लिए आवेदन किया था । आरोपी कौशल राम चांवले, पटवारी, हल्का नं. 62, ग्राम पंचायत दाड़ बिझिया, राजस्व निरीक्षक मण्डल डिण्डौरी जिला डिण्डौरी के द्वारा प्रार्थी का कार्य नही किया जा रहा था । प्रार्थी का कार्य आरोपी द्वारा नही किए जाने के एवज में आरोपी के द्वारा 4000/- रूपये की मांग की गयी थी । शिकायत का सत्यापन दिनांक 18.09.2025 को किए जाने पर आरोपी द्वारा 4000/- रूपये की रिश्वत की मांग सही पायी गयी ।
आज दिनांक 19.09.2025 को EOW ट्रेप दल के सदस्यों द्वारा आरोपी कौशल राम चांवले के निवास स्थान पुरानी डिण्डौरी, बजरंग मंदिर के पास, घर में ही 4000/- रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया है । कार्यवाही के दौरान प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत नामांतरण आवेदन की नस्ती की सत्यापित प्रतियां जप्त की गयी । आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018 की धारा 7 (ए) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।





