
EOW Trap: राजस्व निरीक्षक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भोपाल: EOW Trap: EOW की टीम ने एक राजस्व निरीक्षक को आज 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता की पत्नी की जमीन की नपती के एवज में ₹10,000 की रिश्वत मांग कर रहा था आरोपी।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल द्वारा आज दिनांक 09.06.2025 को भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्व निरीक्षक जगदीश पटेल को रंगेहाथों ₹4,000/- रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में पदस्थ है।
आरोपी द्वारा शिकातयकर्ता (किसान) लखन यादव की पत्नी की जमीन की नपती के एवज में ₹10,000/- की रिश्वत की माँग की गई थी जिसमें से ₹6,000/- पूर्व में ले चुका था।
शिकायतकर्ता लखन यादव द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती देव बाई यादव के स्वामित्व वाली 4.5 बीघा कृषि भूमि की सीमांकन (नपती) हेतु तहसील कार्यालय नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस कार्य के एवज में वहाँ पदस्थ राजस्व निरीक्षक श्री जगदीश पटेल द्वारा ₹10000/- रिश्वत की मांग की गई।
आरोपी ने पहले ही ₹6000/- रिश्वत ले ली थी और शेष ₹4000/- की मांग फील्ड बुक / नकल देने के बदले की जा रही थी। उक्त शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुये शिकायत का सत्यापन कर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 97/2025 पंजीबद्ध किया गया।
त्वरित कार्यवाही करते हुये ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपी को आज दिनांक 09.06.2025 को उसके कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथो गिफ्तार किया।





