

ESB ने जारी की ADDET-2025 की रूलबुक, 12 जून को एग्जाम
भोपाल: मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने एनिमल हस्बेंड्री एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट (ADDET)-2025 की रूलबुक जारी कर दी है। परीक्षा 12 जून को दो पालियों में होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 21 मई तय की गई है।
इस परीक्षा के जरिए प्रदेश के 11 कॉलेजों में संचालित डिप्लोमा कोर्स की एक हजार सीटों पर एडमिशन मिलेगा। करीब 10 कॉलेजों में एनिमल हस्बेंड्री डिप्लोमा और 1 कॉलेज में डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा संचालित हो रहा है। सरकारी और निजी दोनों संस्थान शामिल हैं। भोपाल, जबलपुर, महू, रीवा और मुरैना में सरकारी कॉलेज हैं। ग्वालियर, भिंड, इंदौर, बड़वानी और हरदा में निजी संस्थान यह कोर्स करवा रहे हैं। डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा केवल विदिशा के निजी संस्थान में उपलब्ध है।