छह बिजली कंपनियों के आउटसोर्स और ठेका श्रमिकों की सेवाओं पर एस्मा

917
राज्य शासन लोगो

भोपाल
प्रदेश की छह बिजली कंपनियों में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों की सेवाओं को राज्य सरकार ने अत्यावश्यक घोषित करते हुए उनके काम करने से इंकार करने पर रोक लगा दी है।

प्रदेश में नवदुर्गा से त्यौहारी सीजन शुरु हो रहा है। ऐसे में जगह-जगह दुगोत्सव में झांकिया और कार्यक्रम होंगे। आगे भी दशहरा और दीपावली तथा अन्य त्यौहार आ रहे है। ऐसे समय में बिजली कंपनियों के कर्मचारी द्वारा हड़ताल और कामबंद नहीं किया जा सके इसलिए उनकी सेवाओं को आवश्यक सेवा के दायरे में लिया गया है। मध्यप्रदेश में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर, मध्यप्रदेश पूर्व, मध्य, पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर, भोपाल,इंदौर और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के अंतर्गत काम कर रहे आउटसोर्स और ठेका श्रमिकों की सेवाओं पर एस्मा लगाया गया है। इन कंपनियों मेें कार्यरत ये कर्मचारी कंपनी आवश्यक सेवाओं में काम करने से अगले तीन माह तक इंकार नहीं कर सकेंगे। इससे बिजली कंपनियों में उत्पादन, वितरण से जुड़े काम निर्बाध चलते रहेंगे और किसी किस्म का व्यवधान आए बिना यह त्यौहारी सीजन निकल जाएगा।