नगर निगम भोपाल में पार्षद और महापौर पद के लिए 50 फीसदी से ज्यादा मतदान का अनुमान

शांतिपूर्वक निर्विघ्न सम्पन्न हुआ मतदान

445

भोपाल : नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत बुधवार को भोपाल नगर निगम के 85 वार्डों में पार्षद और महापौर पद के लिए निर्विघ्नं और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ । प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 50.42 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

भोपाल के 2160 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए सुरक्षा सहित मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया सहित अन्य अधिकारी मतदान शुरू होने के पूर्व से ही मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। पूरे निर्वाचन क्षेत्रों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने का समाचार नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 50 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।

भोपाल में कुल 17 लाख 6 हजार 735 मतदाताओं में से शाम 5 बजे तक 50.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार हुजूर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर 51 प्रतिशत से कुछ अधिक मतदान होने की सूचना है। इधर कुल एक लाख 11 हज़ार 986 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, यहां 48.92 प्रतिशत महिला और 53.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है, भोपाल उत्तर में कुल 1 लाख 40 हज़ार 899 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया है, यहां 60.23 प्रतिशत पुरुष और 53.81प्रतिशत महिला तथा 20 प्रतिशतअन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।यहां कुल 57 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

इसी तरह नरेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 80 हज़ार 184 मतदाताओं ने वोट डाले हैं, जिनमें 53.28 प्रतिशत पुरुष 50.49 प्रतिशत महिला और 7 प्रतिशत अन्य मतदाताओं को मिलाकर 51.95 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 16 हज़ार 917 मतदाताओं ने मतदान किया है, यहां पुरुषों का प्रतिशत 49.81 प्रतिशत, जबकि महिलाओं द्वारा 49 प्रतिशत मतदान किए जाने का अनुमान है, यहां कुल 49.42 प्रतिशत मतदान का प्रारंभिक अनुमान है, भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कुल 1 लाख 18 हज़ार 465 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया है, इनमें से 50.24 प्रतिशत पुरुष और 45.10 प्रतिशत महिला तथा 34.26 प्रतिशत अन्य मतदाता को मिलाकर 47.75 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

इसी तरह गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 84 हज़ार 296 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, यहां लगभग 48 प्रतिशत पुरुष और 45 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, यहां कुल मिलाकर 46.65 प्रतिशत मतदान होने की प्रारंभिक सूचना है, अब तक संकलित हुए आंकड़ों के मुताबिक 4 लाख 61 हज़ार 323 पुरुष, 3 लाख 98 हज़ार 463 महिला, 41 अन्य यानि 8 लाख 59 हज़ार 827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, इस अनुमान के मुताबिक लगभग 50.42 प्रतिशत कुल मतदान होने की प्रारंभिक जानकारी है, अंतिम आंकड़ा आना अब भी शेष है।

वर्ष 2015 में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के बाद मतदान दलों की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है ईवीएम मशीनों को लाल परेड ग्राउंड में जमा करने के बाद पुरानी जेल में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा मतों की गिनती 17 जुलाई को पुरानी जेल में होगी।