Eunuchs Became Furious : पुलिस के खिलाफ किन्नर हुए उग्र, घेरा थाना, आरोपियों को पकड़ने की मांग!

1675

Eunuchs Became Furious : पुलिस के खिलाफ किन्नर हुए उग्र, घेरा थाना, आरोपियों को पकड़ने की मांग!

 

Ratlam : शहर के थाना माणकचौक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब किन्नरों ने क्षेत्र के विवाद को लेकर सोमवार की दोपहर से शाम तक माणकचौक थाने को घेरकर रखा। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ तालियां बजाकर बजाकर नारेबाजी की। इस दौरान क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ और जाम लग गया।

शाम 7 बजे सीएसपी अभिनव बारंगे माणकचौक थाने पर पंहुचे और समझाइश देकर किन्नरों को भेजा।

सोमवार की सुबह शहर के डीडी नगर थाने पर किन्नरों के 2 पक्षों में क्षेत्र में बधाई मांगने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात पर एक पक्ष के किन्नर सुबह थाने पर पंहुच गए।

 

दोनों पक्षों का विवाद खत्म करने को लेकर डीडी नगर थाना पुलिस ने दुसरे पक्ष को भी थाने पर बुला लिया वहां दोनों पक्ष फिर आपस में भीड़ने लगे, इसी बीच दुसरे पक्ष के 15 से ज्यादा किन्नर दोपहर 1 बजे माणकचौक थाने पंहुच गए। उन्होंने वहां पहुंचकर कहा कि हम पहले भी यहां शिकायत कर चुके हैं। हमें परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी बात को लेकर उन्होंने थाने के बाहर हंगामा किया। कार्यवाहीं करने की मांग के साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 

शाम को सीएसपी अभिनव बारंगे माणकचौक थाने पर पंहुचे और किन्नरों से आवेदन लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब किन्नर शांत हुएं और वापस गए। बता दें कि कार्रवाई नहीं होने से गुस्साएं किन्नरों ने थाने के अंदर कपड़े उतार दिए थे। इससे मौजूद थाने का स्टाफ घबरा गया और कुछ पुलिसकर्मियों ने किन्नरों से कपड़े पहनने के लिए समझाया और कपड़े पहनने के लिए राजी किया।