Bhumafia की शामत: प्रशासन का चला बुलडोजर,100 से ज्यादा दुकानों को किया जमींदोज

1242

रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

अपराधियों के कब्जे में थी 100 से अधिक दुकानें,अधिकांश अवैध कब्जेधारियों पर NDPS की धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

Ratlam MP: प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई को लेकर जिले भर के भू-माफिया (Bhumafia)के माथे पर पसीना चुह-चुहा रहा है। राजनीतिक रसूखदार लोगों को भी प्रदेश के मुखिया के आदेश के आगे नतमस्तक होना पड़ रहा है।

हराम की जमीन को हाथों से निकलती देख यह भू-माफिया( Bhumafia) इधर उधर भागते फिर रहे हैं।

जिले के ढोढर में भूमाफिया  (Bhumafia) द्वारा 100 से अधिक दुकान सरकारी जमीन पर बना डाली। इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी जमीन पर दुकानें बनाकर उसमें आवश्यक सामग्री के अलावा बैंक के एटीएम मशीन भी संचालित हो रहे थे।

बता दें कि जिले भर में भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रतलाम,ताल और नामली के बाद आज सुबह प्रशासन के बुलडोजर ढोढर में मंदसौर के लाला और पठानों के कब्जे वाली 100 से अधिक दुकानों पर भी चले। यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कॉम्पलेक्स ही बना दिया गया था। जहां जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानें ढहाने की कार्रवाई शुरू की।

देखिये वीडियो-

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके चलते जिले में प्रशासन का मुस्तैद हो गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिले का राजस्व अमला लगातार भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है।

जिला प्रशासन ने ढोढर में सरकारी जमीन पर बनाए गए जनता कॉम्प्लेक्स की दुकानों को खाली कराने का नोटिस जारी किया था। और आज ही के दिन प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल और आधा दर्जन बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा।

Bhumafia

सबसे पहले सभी दुकानदारों को दुकानें खाली करने का अंतिम अवसर दिया गया और नहीं सुनने पर सुबह करीब 10 बजे बुलडोजर चलने शुरू हो गए और एक-एक कर सभी दुकानों को बुलडोजर का पंंजा धराशायी करता चला गया। इस तरह अमले ने 100 से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की।

Also Read: एक चोर के पत्र से SDM को क्यों महसूस हुआ अपमान, आखिर चोर ने पत्र में ऐसी क्या बात लिखी थी…

प्रशासन का नोटिस पंहुचते ही मच गया था हड़कंप

प्रशासन द्वारा दुकानें खाली करने का नोटिस देते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दरअसल इस बेशकीमती सरकारी जमीन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर वर्षों से मंदसौर के लाला-पठानों का कब्जा था।दुकानदारों से किराया भी वही वसूलते थे।अधिकांश अवैध कब्जेधारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर हाथ डालने की हिम्मत पूर्व में किसी ने भी नहीं जुटाई।

अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी सख्त रुख अख्तियार किया और भूमाफिया(Bhumafia) पर कार्रवाई के मामले में कतई कोताही बरतने के निर्देश अधीनस्थ अमले को दिए।

बता दें कि ढोढर में हुई कार्रवाई से पहले प्रशासन की रतलाम शहर,नामली और ताल में बड़ी कार्रवाई हो चुकी है।

रतलाम और नामली में सरकारी जमीन मुक्त कराई गई वहीं भू-माफियाओं पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

Also Read: Jobat ByElection: जोबट के SDM हटाये गए, जानिए वजह