हर निर्माण की होगी गुणवत्ता जांच, नपा अध्यक्ष एक्शन मूड में

क्यूबिक टेस्ट शुरू

815

इटारसी। नगर पालिका इटारसी अब हर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की टेस्टिंग करेगी। टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही ठेकेदारों को निर्माण का पेमेंट होगा। इस टेस्ट की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने आज से शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने आज मालवीय गंज में वार्ड क्रमांक 19 से गणेश नगर कॉलोनी के सामने से होते हुए वार्ड क्रमांक 18 में सरस्वती स्कूल के सामने से होकर मेहरागांव नदी के पास तक हो रहे नाला निर्माण का निरीक्षण किया। यह नाला 29 लाख रुपए लागत से बन रहा है। यहां वे अपनी कार में क्यूबिक टेस्ट उपकरण लेकर गए थे। यहां उन्होंने निर्माण मटेरियल को क्यूब में स्टोर कराया और नंबरिंग करते हुए सुरक्षित रखा। इसकी जांच लैब में कराई जाएगी।

क्या है क्यूबिक टेस्ट:
नगरपालिका की सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि क्यूबिक रेस्ट दो तरह के होंगे। हम निर्माण कार्यों के मटेरियल को दो क्यूब में स्टोर करेंगे। पहला क्यूब 7 दिन पानी मे स्टोर होगा और दूसरा 28 दिन। इन दोनों की लैब में टेस्टिंग होगी और तत्काल ही रिपोर्ट मिल जाएगी। क्यूब के मटेरियल के जांच के लिए इटारसी में भी दो मशीनें हैं।

इनका कहना है
हमारी परिषद की पहली प्राथमिकता यह है कि जितने भी निर्माण कार्य होंगे गुणवत्ता पूर्ण हो। इसलिए आज से हमने क्यूबिक टेस्ट शुरू किया है। प्रत्येक निर्माण में यह टेस्ट किया जाएगा। जिस भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी उसका भुगतान नहीं होगा,
पंकज चौरे, नगर पालिका अध्यक्ष, इटारसी।