हर दिन दस लोग कर रहे E-FIR, आकंड़ा हुआ पांच सौ पार

516
Religious Controversial Books

भोपाल: प्रदेश में 12 अगस्त से शुरू हुई E-FIR अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। करीब पौने दो महीने तक ट्रायल रन के बाद अब लोगों का रूझान इस ओर होने लगा है। प्रदेश में हर दिन दस लोग E-FIR कर रहे हैं।

ट्रायल रन के बाद सुधार करने के बाद लागू की गई यह व्यवस्था अब लोगों के लिए तेजी से काम आ रही है। वाहन चोरी और अन्य चोरी के मामलों में अब लोग थाने जाकर एफआईआर दर्ज करने की जगह पर ई-एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। प्रदेश में आज तब 510 ई-एफआईआर दर्ज हुई हैं।

इन मामलों में हो सकती है E-FIR

किसी व्यक्ति की 15 लाख रुपए तक का वाहन चोरी जाता है तो वह अपनी एफआईआर ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। वहीं एक लाख रुपए तक की चोरी की भी एफआईआर दर्ज हो जाएगी, हालांकि इसमें दो शर्त रखी गई है। यदि आरोपी आज्ञात है तो ई एफआरआई दर्ज होगी, वहीं घटना में बल प्रयोग नहीं हुआ तो भी ई एफआरआर हो सकेगी। प्रदेश के सभी जिलों में यह व्यवस्था आज से बतौर ट्रायल शुरू हो रही है।

इन माध्यमों से होगी ई एफआईआर इस पर कोई भी व्यक्ति तीन माध्यम से अपनी ई एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। सिटीजन पोर्टल, एमपी पुलिस एप और मध्य प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। तीनों पर ई एफआईआर नाम से एक ऑप्शन जोड़ दिया गया है।

इसके रिस्पांस में तेजी आ रही है। प्रदेश में औसतन हर दिन दस ई-एफआईआर हो रही है। आज तक 510 ई-एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
चंचल शेखर, एडीजी एससीआरबी