Ex Additional Commissioner Khare is No More: आदिवासी विकास विभाग के पूर्व अपर आयुक्त श्री आर. एस. खरे का आकस्मिक निधन

2273

Ex Additional Commissioner Khare is No More: आदिवासी विकास विभाग के पूर्व अपर आयुक्त श्री आर. एस. खरे का आकस्मिक निधन

भोपाल :आदिवासी विकास विभाग के पूर्व अपर आयुक्त , वरिष्ठ साहित्यकार ,अत्यंत संवेदन शील कथाकार  , देश की जानीमानी चित्रकार  श्रीमती प्रवीण खरे जी के पति श्री आर. एस. खरे  का कल रात हार्ट अटैक से भोपाल में  स्वर्गवास हो गया । उनके निधन पर कई संस्थाओं ने  श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक २३ मार्च को उनकी पुत्री और दामाद के विदेश से आने के बाद होगा .

मीडियावाला परिवार की और से  परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना है कि आर. एस. खरे जी की आत्मा को श्री चरणो में स्थान मिले एवं परिवार को यह दुःख सहन करने की ताक़त दें .हम सभी मित्रों की यह अपूर्णीय क्षति है .सादर नमन .ॐ शान्ति 🙏

दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !