Ex Boyfriend Murder : प्यार, तकरार और फिर दोस्तों के साथ प्रेमी की हत्या!   

इस हत्याकांड के तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आए, पूछताछ जारी! 

1038

Ex Boyfriend Murder : प्यार, तकरार और फिर दोस्तों के साथ प्रेमी की हत्या!

Indore : दो दिन पहले देर रात शहर में एक युवक की हत्या को लेकर जो बातें सामने आई, उसने शहर के नाईट कल्चर पर फिर सवाल खड़े कर दिए। प्यार, तकरार और उसके बाद प्रेमिका द्वारा प्रेमी की सरेआम हत्या करना किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। इस हत्याकांड के तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 17.52.33

मोनू उर्फ प्रभास हत्याकांड की यह कहानी मंगलवार रात 2 बजे के आसपास की है। विजय नगर थाना क्षेत्र के रेडिसन स्क्वायर से होता हुआ मोनू कार से अपने दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन जा रहा था। मृतक मोनू पवार अपनी ही गर्लफ्रेंड रही तानिया की खुन्नस का शिकार हो गया। बदले की आग में जल रही पूर्व गर्लफ्रेंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 17.52.13

मंगलवार देर रात इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में बीटेक स्टूडेंट मोनू पंवार की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया। इस घटना में शामिल मृतक की एक्स गर्लफ्रेंड ओर उसके तीन पुरुष साथियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी तान्या कुशवाह ने बताया कि मृतक युवक और उसके बीच संबंध थे। बाद में मृतक मोनू उर्फ टीटू ने रिश्ता तोड़ लिया तो तान्या ने उससे बदल लेने की ठान ली। इसके बाद उसने इस हत्या को अंजाम दिया।

परिवार ने पढ़ने भेजा, तान्या नशा करने लगी

हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीन थानों की टीमें बनाकर इस मामले में तफ्तीश की। उसमें पता चला कि इस घटना में मृतक की 19 साल की एक्स गर्लफ्रेंड और उसके 3 साथी शामिल थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक की पूर्व गर्लफ्रेंड तान्या कुशवाह धार जिले की रहने वाली है। परिवार ने उसे इंदौर में पढ़ाई के लिए भेजा, लेकिन वह परिवार द्वारा पढ़ाई के लिए भेजे जाने वाले रुपयों से नशा करने लगी। इस मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने 3 टीमें बनाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, युवती और बाकी 2 आरोपियों के विजय नगर थाने पर पेश होने की बात सामने आ रही है।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 17.52.33 1

मर्डर नाइट कल्चर के अपराध बढ़े

गौरतलब है कि इंदौर में नाइट कल्चर लगातार अपराधों को बढ़ावा दे रहा है यह मर्डर नाइट कल्चर के अपराध बढ़ने का गवाह है। इस हत्याकांड के बाद इंदौर में लगातार रात्रि गश्त का दावा करने के पुलिस के दावे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एक साल की युवती अपने 3 साथियों के साथ देर रात हथियार लेकर सड़क पर खुलेआम घूमती है, वे एक युवक की हत्या कर देते हैं। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।