Ex CM Shivraj Singh Chouhan: शिवराज को मिलेगी नई जिम्मेदारी, दिल्ली में कल दोपहर 12 बजे नड्डा से होगी मुलाकात

शिवराज आज नहीं अब कल सुबह जाएंगे दिल्ली

880
Big Statement Of CM Shivraj Singh Chouhan

Ex CM Shivraj Singh Chouhan: शिवराज को मिलेगी नई जिम्मेदारी, दिल्ली में कल दोपहर 12 बजे नड्डा से होगी मुलाकात

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान की कल दोपहर 12:00 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान शिवराज, अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

माना जा रहा है कि इस चर्चा में शिवराज सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने के बारे में चर्चा हो सकती है।

बता दें कि शिवराज सिंह आज दिल्ली जाने वाले थे लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अब वे आज के बजाय कल दिल्ली जाएंगे।

इसी बीच आज सुबह भोपाल में शिवराज ने कहा कि वे भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता है। पार्टी उन्हें जो जवाबदारी देगी उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी और ताकत से करेंगे।