Ex CM Unwell: पूर्व CM की तबियत बिगड़ी

कोरोना के साथ-साथ दो बीमारियों ने चपेट में लिया!

777

Ex CM Unwell: पूर्व CM की तबियत बिगड़ी

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की तबियत खराब हो गई है. उन्हें एक साथ दो बीमारियों ने चपेट में लिया है. इस कारण गहलोत फिलहाल डॉक्टर के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में चले गए हैं. उनका अगले सात दिनों का सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. पूर्व सीएम गहलोत ने अपनी तबियत खराब होने की जानकारी खुद से सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए दी है.

 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया मंच पर जो जानकारी साझा की है उसके अनुसार वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही उनमे स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि हुई है.

 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा ” पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा. इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.”