
Ex IAS Ajay Seth: पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अजय सेठ 3 साल के लिए IRDAI के अध्यक्ष नियुक्त
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वे 30 जून, 2025 को आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे और यह कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र सरकार उन्हें किसी महत्वपूर्ण पद पर बैठाएगी।
वे देबाशीष पांडा (सेवानिवृत्त IAS: 1988:UP) का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इस वर्ष मार्च में पूरा हुआ। इससे पहले, उनका नाम आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक के पद के लिए भी चर्चा में था।
नए IRDAI अध्यक्ष की नियुक्ति महत्वपूर्ण है, खासकर इसलिए क्योंकि संसद के आगामी सत्र में बीमा संशोधन विधेयक 2025 पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें बीमा क्षेत्र में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे महत्वपूर्ण सुधारों का प्रस्ताव है। IRDAI भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में एक स्वायत्त और वैधानिक निकाय है । इसका कार्य भारत में बीमा और पुनर्बीमा उद्योगों का विनियमन और लाइसेंसिंग करना है।





