EX IAS Alok Shukla Surrenderd: नान घोटाला मामले में पूर्व PS डा.आलोक शुक्ला ने ED की विशेष अदालत में किया सरेंडर

591

EX IAS Alok Shukla Surrenderd: नान घोटाला मामले में पूर्व PS डा.आलोक शुक्ला ने ED की विशेष अदालत में किया सरेंडर

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: प्रदेश के सबसे बड़े घोटालों में से एक नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में आरोपी रिटायर्ड प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने शुक्रवार को ED की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया। ED ने डॉ. शुक्ला के निवास पर छापेमारी की थी।

 

गौरतलब है कि नान घोटाला प्रकरण का एक अन्य आरोपी अनिल टुटेजा रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसके खिलाफ आबकारी घोटाले का भी प्रकरण दर्ज है। डॉ. शुक्ला को हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद से ही शुक्ला को गिरफ्तार करने की चर्चा जोरों पर चल रही थी। गिरफ्तार करने से पूर्व ही डॉ. शुक्ला ने ईडी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

ED ने 36000 करोड़ रुपये के नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला, ट्रांसपोर्टर सुधाकर रावटे सहित अन्य लोगों के 10 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। गुरुवार को भिलाई में हुड़को और तालपुरी स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया। आलोक शुक्ला घर में मौजूद नहीं थे, तब घर पर नोटिस चिपकाया गया था। घर की तलाशी के दौरान लेनदेन, प्रॉपर्टी, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं।