Ex IAS Anthony De Sa: MP के पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को PhD अवार्ड

716
Ex IAS Anthony De Sa

Ex IAS Anthony De Sa: MP के पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को PhD अवार्ड

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को शहरी क्षेत्रों में मानव सृजित परिस्थतियों एवं संरचनाओं विषय पर उनके द्वारा किये गए शोध पर, एमिटी यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में PhD अवार्ड करने का निर्णय लिया हैं।

वर्तमान दौर में, जब कि शहरीकरण एक जरुरत बन चुका हैं, तब शहरों में आम जन को सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने हेतु शहरों का बेहतर नियोजन आवश्यक हैं। इसी विषय को केंद्र में रखते हुए श्री डिसा द्वारा अपने शोध कार्य को पूर्ण किया जो आधुनिकरण के वर्तमान दौर में बहुत प्रासंगिक हैं।

उल्लेखनीय हैं कि नगरीय क्षेत्रों के नियोजित विकास में श्री डिसा की गहन रूचि होने के साथ साथ उनकी वास्तुशास्त्र सहित इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हैं।

बता दे कि एंटोनी डिसा 1980 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं। वे शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वर्ष 13-17 के दौरान तीन वर्षों से अधिक समय तक मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रहे हैं।