
Ex IAS Dr M Mohan Rao is no More: MP शासन के पूर्व ACS डॉ मोहन राव का निधन
भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ एम मोहन राव का आज भोपाल में निधन हो गया। वे करीब 65 वर्ष के थे और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन राव पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे। अभी एक हफ्ता पहले उनका स्वास्थ्य एकदम बिगड़ जाने से उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था।
मोहन राव की पत्नी अरुणा राव भारतीय पुलिस सेवा में 1987 बैच की पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। रिटायरमेंट के बाद मोहन राव ने भोपाल और हैदराबाद में अखिल भारतीय सेवाओं के प्रशिक्षण और तैयारी के लिए एकेडमी बनाई थी।

मोहन राव सिवनी और देवास के कलेक्टर रहे। बाद में वे भोपाल में कमिश्नर आदिवासी विकास, कमिश्नर खाद्य और राज्य शासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वे राज्यपाल के प्रमुख सचिव भी रहे। वे अपर मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए।





