Ex IAS Officer House Raided: 1974 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी के निवास पर EC Flying Squads का छापा

चुनावी खर्च के लिए बड़ी मात्रा में नगदी रखने की शिकायत

1076

Ex IAS Officer House Raided:
1974 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी के निवास पर EC Flying Squads का छापा

हैदराबाद: भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ए के गोयल के हैदराबाद में जुबली हिल्स निवास पर भारत निर्वाचन आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने छापेमारी की। इस संबंध में कांग्रेस ने शिकायत की थी कि इस पूर्व IAS के निवास में BRS लीडर्स ने बड़ी मात्रा में नगदी रखी हुई है जिसका उपयोग चुनाव में किया जाना है।

बता दें कि गोयल 1974 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं। वे 2010 में रिटायर होने के बाद BRS ( तब तेलंगाना राष्ट्र समिति) पार्टी में शामिल हो गए थे। वह 2014 में तेलंगाना गवर्नमेंट में एडवाइजर भी रहे हैं।

IMG 20231125 WA0026

जुबली हिल्स के कांग्रेस कैंडिडेट और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने आरोप लगाया है कि बिना ड्रेस के तीन कांस्टेबल गोयल के मकान से सारी सामग्री और नगदी लेकर मोटरसाइकिल से गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नगदी इसी रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर पर संग्रहीत करके रखी गई थी।

IMG 20231125 WA0027

कांग्रेस लीडर मालू रवि ने आरोप लगाया है कि करीब 200 करोड रुपए गोयल के मकान में संग्रहित करके रखे हुए थे। कोई सोच भी नहीं सकता कि एक रिटायर्ड अधिकारी के घर पर इतने करोड रुपए की राशि हो सकती है? उन्होंने कहा कि यह राशि तेलंगाना में रूलिंग पार्टी BRS के चुनावी उपयोग के लिए रखी गई थी।

हालांकि इन सब के बारे में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इसी बीच जब गोयल के मकान में छापेमारी की जा रही थी तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच में काफी गरमा गरम बहस भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता गोयल के निवास के सामने धरने पर बैठ गए। बताया गया है कि जिन्हें हल्की लाठी चार्ज करके हटाना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोयल के मकान में आयकर विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं और छापेमारी की जा रही है।