Ex MLA Gandhi Of Bundelkhand JP Nigam Passed Away: बुन्देलखंड के गांधी जेपी निगम का निधन

छतरपुर में मेडिकल कॉलेज आंदोलन के मुखिया रहे निगम, जिले में शोक की लहर..

1031
Ex MLA Gandhi Of Bundelkhand JP Nigam

Ex MLA Gandhi Of Bundelkhand JP Nigam Passed Away: बुन्देलखंड के गांधी जेपी निगम का निधन

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर। छतरपुर जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए वर्ष 2016 में मेडिकल कॉलेज आंदोलन का आगाज कर उसका नेतृत्व करने वाले जिले के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता और पूर्व विधायक जगदम्बा प्रसाद निगम (Ex MLA Gandhi Of Bundelkhand JP Nigam) का शनिवार की दोपहर निधन हो गया।

निगम को गरीबों, मजदूरों और शोषित पीड़ितों के लिए संघर्ष करने वाले नेता के रूप में जाना जाता था। वे मीसाबंदी और तीन बार विधायक भी रहे। वे बुंदेलखंड के गांधी (Gandhi Of Bundelkhand) के रूप में मशहूर रहे।

Ex MLA Gandhi Of Bundelkhand JP Nigam Passed Away: बुन्देलखंड के गांधी जेपी निगम का निधन

निगम 1977 में पहली बार छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। वह ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया था और करीब दो सौ लोगों सहित जेल गए थे।

Read More… Wrath of Hunters : गुना की घटना के बाद ग्वालियर IG अनिल शर्मा को हटाया, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा 

छतरपुर जिले में बने रनगुंवा, गंगऊ बांध का पानी छतरपुर जिले के किसानों को नहीं मिलता था। दोनों बांधों का पानी यहां के किसानों को मिल सके, इसके लिए वह विधायक बनने के पहले से आंदोलन करते आ रहे थे।

Ex MLA Gandhi Of Bundelkhand JP Nigam Passed Away: बुन्देलखंड के गांधी जेपी निगम का निधन

जनता पार्टी में विधायक रहते हुए भी जब सरकार ने उपेक्षा की तब उन्होंने जबरदस्त आंदोलन का रास्ता अपनाया और अंतत: सरकार ने उनकी बात मान ली।

Read More… Weather Update : MP समेत देशभर में गर्मी चरम पर, कई जिलों में लू का अलर्ट