Ex MLA Injured : भाजपा के पूर्व MLA टैंकर की टक्कर से गंभीर घायल!

636

Ex MLA Injured : भाजपा के पूर्व MLA टैंकर की टक्कर से गंभीर घायल!

पैर पर से टैंकर निकला, इंदौर रेफर किया गया!

Kannod (Dewas) सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व विधायक बृजमोहन धूत गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर से टैंकर का पहिया गुजर गया। इससे उनका एक पैर बुरी तरह घायल हो गया। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें ऑटो रिक्शा की मदद से शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
घटना के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 6 बजे वे दर्शन करने हनुमान मंदिर जा रहे थे। इसी समय हरदा की तरफ से आ रहे टैंकर (जीजे 12 एजेड 7068) के चालक ने पेट्रोल पंप के सामने धूत को टक्कर मार दी।
प्राथमिक उपचार कर ब्रजमोहन धूत को इंदौर रेफर किया किया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, रूपेश शर्मा, फारुख केलेवाले, मनीष चौधरी, अकरम खान, रमजान खान सहित समर्थक अस्पताल में पहुंच गए थे।
पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल के सामने मोड़ पर स्थित एक बड़े गड्ढे के कारण हादसा हुआ। गड्ढे में टैंकर का पहिया फंस गया था, जिस कारण हादसा हुआ।

अमृत महोत्सव समापन पर चलेगा मेरी माटी मेरा देश अभियान